5 सीटर फॉक्सवैगन एटलस कॉन्सेपट हुआ टीज, BMW X5 से होगा मुकाबला

खबरें अभी तक. फॉक्सवैगन ने मई महीने में इस बात की पुष्टि की थी कि वह एटलस 5-सीट वर्जन को अगले महीने होने जा रहे 2018 न्यू यॉर्क इंटरनेशनल शो के दौरान पेश करेगी। घोषणा के अलावा अब कंपनी एटलस कॉन्सेप्ट का पहला टीजर जारी कर दिया है।

फुल-साइज फॉक्सवैगन एटलस के कॉन्सेप्ट में फ्रंट काफी अलग है। इसमें ग्रिल में ज्यादा गितिशीत डिजाइन, स्पोर्टी हेडलैंप्स और बड़ा एयर इनलेट्स दिया गया है। दूसरी ओर बेल्ट लाइन और ज्यादा रकिश कूपे की रूफलाइ कार को ज्यादा स्पोर्टी लुक दे रहे हैं।

फॉक्सवैगन 5-सीट एटलस को अमेरिकी बाजार के लिए डिजाइन कर रही है। कंपनी इसके लिए 340 मिलियन डॉलर का निवेश कर रही है। यह एसयूवी MQB प्लेटफॉर्म पर बेस्ड होगी, जिसपर फॉक्सवैगन की पसात और 7 सीट एटलस को बनाया गया है। कंपनी 5-सीट एटलस को अमेरिका में स्थित फॉक्सवैगन के छट्टेनूगा प्लांट में बनाएगी। इस कार का प्रोडक्शन वर्जन 2019 और 2021 के बीच उतारा जाएगा।