एयरटेल को मिली आधार सत्यापन की इजाजत

भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (यूआइडीएआइ) ने एयरटेल को अपने मोबाइल ग्राहकों के लिए आधार सत्यापन प्रक्रिया कुछ शर्तो के साथ दोबारा शुरू करने की इजाजत दे दी है। लेकिन कंपनी पर पेमेंट्स बैंक ग्राहकों के लिए आधार सत्यापन पर लगाई गई रोक नहीं हटाई गई है।

सूत्रों ने बताया कि प्रक्रिया दोबारा शुरू करने के बाद एयरटेल लिमिटेड को अगले आदेश तक आधार कानून का पालन करने से संबंधित रिपोर्ट हर तिमाही में जमा करनी होगी। साथ ही कंपनी को यूआइडीएआइ द्वारा समय -समय पर जारी दिशा-निर्देशों का भी पालन करना होगा। घटनाक्रम से जुड़े एक सूत्र ने बताया कि यूआइडीएआइ के पास एयरटेल द्वारा जमा की गई रिपोर्ट का सत्यापन खुद या उसके द्वारा नियुक्त किसी स्वतंत्र ऑडिटर से कराने का अधिकार होगा।

हालांकि एयरटेल की तरफ से इस पर कोई त्वरित प्रतिक्रिया नहीं दी गई है। गौरतलब है कि पिछले साल एयरटेल ने अपने मोबाइल ग्राहकों की औपचारिक इजाजत लिये बगैर उनके एयरटेल पेमेंट्स बैंक अकाउंट खोल दिये थे।