3500 से 20000 एमएएच तक की बैटरी बैकअप दे रहे हैं ये पॉवर बैंक, जाने फीचर्स

खबरें अभी तक। स्मार्टफोन मौजूदा समय में न सिर्फ बात करने के लिए एक डिवाइस भर है बल्कि ये हमारी रोजमर्रा की जरूरत बन गया है। स्मार्टफोन पर इंटरनेंट, संगीत, वीडियो, सोशल मीडिया और ऑफिशियल काम बड़े आसानी से हो जाते हैं। स्मार्टफोन पर बढ़ती हमारी जरूरते हमें कई बार परेशान भी करने लगती है, जब हमारे फोन की बैटरी लो हो जाती है। शुक्र है कि अब पॉवर बैंक जैसे डिवाइस मौजूद हैं, जिनकी मदद से आप अपने फोन को कहीं भी आसानी से चार्ज कर सकते हैं। हम आपको ऐसे पॉवर बैंक के बारे में बताने जा रहे हैं, जो 20,000 एमएएच तक की बैटरी बैकअप देते हैं। यहां ध्यान देना जरूरी है कि हम जिन पॉवर बैंक के बारे में बताने जा रहे हैं, उनके दाम अलग-अलग ई-कॉमर्स बेवसाइट पर अलग हो सकते हैं। डालते हैं इन पॉवर बैंक पर एक नजर,

Anker PowerCore II

क्षमता: 20,000 एमएएच

आउटपुट: 2 पोर्ट (18W और 12W)

वजन: 369 ग्राम

कीमत: 8,999 रुपये (ऑन लाइन साइट्स पर कीमत अलग-अलग हो सकती है)

फुल चार्ज होने में कितना समय लगेगा: करीब 5 घंटे

Flux Portable Charger

क्षमता: 4,000 एमएएच

आउटपुट: 2 बिल्ड इन केबल्स (1A और 2.1A)

वजन: 92 ग्राम

कीमत: 1,684 रुपये (ऑन लाइन साइट्स पर कीमत अलग-अलग हो सकती है)

फुल चार्ज होने में कितना समय लगेगा: 3 से 4 घंटे