फेसबुक पर आपत्तिजनक टिप्पणी, भड़के हिंदूवादी संगठन

फेसबुक पर बर्थडे की बधाई देने के लिए डाली गई पोस्ट पर आपत्तिजनक कमेंट डालने के बाद एक मुस्लिम युवक ने आरएसएस को लेकर अभद्र पोस्ट अपनी वॉल पर डाल दी। इससे भड़के हिंदूवादी संगठनों ने रविवार को कोतवाली पहुंचकर जमकर प्रदर्शन किया और आरोपित के विरुद्ध सख्त कानूनी कार्रवाई की मांग उठाई। इससे पुलिस के साथ ही खुफिया महकमा अलर्ट हो गया है। दोपहर में हिंदूवादी संगठनों ने मुखानी थाने में आरोपित के विरुद्ध लिखित तहरीर दी है। पुलिस ने आइटी एक्ट में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। बड़ी मुखानी के शिवपुरम निवासी अभय सिंह बिष्ट ने बताया कि उन्होंने अपने मित्र को जन्मदिन की बधाई देने के लिए फेसबुक पर पोस्ट डाली थी।

इसमें सुहेल सिड नाम के युवक ने अभद्र टिप्पणी कर दी। इसके बाद सुहेल ने अपनी फेसबुक वॉल पर भी आरएसएस को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी कर हल्द्वानी को उत्तराखंड के नक्शे से मिटाने की धमकी दे डाली। कुछ ही देर में ये मामला हिंदूवादी संगठनों के कार्यकर्ताओं तक पहुंच गया। मामला तूल पकड़ा तो हिंदूवादी संगठनों के दर्जनों कार्यकर्ता कोतवाली पहुंच गए और सुहेल पर कड़ी कार्रवाई की मांग उठाकर प्रदर्शन करने लगे। एसएसआइ एमएस दसौनी ने हिंदूवादी संगठनों से वार्ता की और मुकदमा दर्ज कराने के लिए मुखानी थाने भेजा। दोपहर में कार्यकर्ता मुखानी थाने पहुंचे। वहां अभय सिंह बिष्ट की ओर से सुहेल के विरुद्ध नामजद तहरीर पुलिस को सौंपी गई है। मुखानी थानाध्यक्ष नंदन सिंह रावत ने बताया कि आरोपित सुहेल के विरुद्ध आइटी एक्ट की धारा 61 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।