आत्मा की आवाज को प्रकृति से जोड़ना ही है साधना

खबरें अभी तक। हवाई द्वीप अमेरिका से परमार्थ निकेतन आईं संगीतज्ञ अनंद्रा जॉर्ज के मार्गदर्शन में आयोजित ‘हार्ट ऑफ साउंड’ संगीत साधना कार्यक्रम ने शुक्रवार को विराम लिया। इससे पूर्व, भोर की बेला में संगीतज्ञ अनंद्रा जॉर्ज ने गंगा तट पर मंत्रमुग्ध कर देने वाली संगीत प्रस्तुतियां दीं। कार्यक्रम में 15 देशों से आए 45 योग शिक्षकों ने संगीत व योग के साथ भारतीय संस्कृति व अध्यात्म को भी आत्मसात किया।

समापन पर परमार्थ निकेतन के परमाध्यक्ष स्वामी चिदानंद सरस्वती महराज ने योग साधकों को स्वच्छता और संगीत के साथ चलने का संदेश दिया। कहा कि आत्मा की आवाज को प्रकृति की आवाज के साथ जोड़ना ही साधना है। संगीत के माध्यम से हम प्रकृति, पर्यावरण, नदी और वृक्षों से जुड़ें तो संपूर्ण वातावरण एक साथ गुनगुनाने लगता है।

योग साधकों व संगीत प्रेमियों ने सांध्यकालीन सत्संग साधना में सहभाग कर साध्वी भगवती सरस्वती से अपनी आध्यात्मिक जिज्ञासाओं का समाधान भी प्राप्त किया। साध्वी ने उन्हें गीता, रामायण और भारतीय दर्शन के माध्यम से भारतीय संस्कृति एवं अध्यात्म की जानकारी प्रदान की।