दिल्‍ली विधानसभा में आज फिर विधायकों के निशाने पर रहेंगे LG, विपक्ष ने भी कसी कमर

खबरें अभी तक। दिल्ली विधानसभा में चल रहे  बजट सत्र के दौरान सोमवार को भी उपराज्यपाल अनिल बैजल आम आदमी पार्टी के विधायकों के निशाने पर रहेंगे। आज सदन का सत्र हंगामेदार हो सकता है। हालां‍कि, दिल्‍ली सरकार का कहना है कि सदन में वह लोगों से जुड़े मुद्दों को उठाएंगे। लेकिन इस बात की उम्‍मीद कम ही है कि सदन में इन मसलों पर चर्चा हो पाएगी। वहीं विपक्ष ने भी कई मुद्दों पर सत्‍ता पक्ष को घेरने की तैयारी में है।

दरअसल आम आदमी पार्टी के विधायकों को निर्देश दिया गया है कि वे एलजी द्वारा रोकी गईं सरकार की योजनाओं पर चर्चा करें। इसमें बुजुर्गों के लिए बनाई गई तीर्थ यात्रा योजना, राशन के लिए डोर स्टेप डिलीवरी योजना सहित अन्य योजनाएं शामिल हैं। सूत्रों की मानें तो इन विषयों पर प्रस्ताव भी लाए जा सकते हैं।

जानकारी के अनुसार बजट सत्र के लिए बढ़ाए गए दिवस में विशेष तौर लोगों से जुड़े मुद्दे उठाए जाएंगे। इसके अलावा बिजली टेरिफ में बदलाव पर भी सरकार चर्चा करेगी। संभावना है कि दिल्ली सरकार बिजली के निजीकरण से लेकर अब तक के रिकार्ड के साथ बिजली के दामों पर चर्चा करे।