भारत बंद के चलते नवजात शिशु की मौत

खबरें अभी तक। एससी-एसटी एक्ट कानून में बदलाव के कारण विभिन्न संगठनों द्वारा बुलाए गए भारत बंद के दौरान बिहार के वैशाली जिले में एक नवजात शिशु की मौत हो गई. बच्चे का जन्म महनार के पीएचसी में हुआ था. गंभीर हालत देख उसे बेहतर इलाज के लिए सदर हॉस्पिटल हाजीपुर रेफर किया गया था.

बच्चे को लेकर उसकी मां एम्बुलेंस से हाजीपुर के लिए चली, लेकिन महनार के अम्बेडकर चौक पर एम्बुलेंस को बंद समर्थकों ने रोक दिया. बच्चे को गोद में लिए मां रास्ता देने की गुहार लगाती रही, लेकिन किसी ने उसकी एक न सुनी. एम्बुलेंस जाम में फंसी रही और बच्चे की मौत हो गई.

उधर, नवादा रेलवे आउटर सिग्नल पर खड़े जमालपुर गया फ़ास्ट पैसेंजर को पकड़ने के दौरान बंद समर्थकों ने मारपीट की. ट्रेन पर चढ़ने के दौरान एक युवक यात्री के साथ मारपीट की।जिसमे वह ट्रैक पर आकर गिर गया. ट्रैक पर गिरने के बाद वह बेसुध हो गया. समय रहते ही रेल पुलिस ने घायल युवक को सदर अस्पताल ले जाकर इलाज़ कराया. थोड़ी सी कहा सुनी होने पर बंद समर्थकों ने उसी बुरी तरह से पीटा. बंद समर्थक इस घटना के बाद वहां से फरार हो गए.