उत्तर प्रदेश के हरदोई शहर से जुड़े है भगवान विष्णु और हिरणाकश्यप के कुछ तथ्य

खबरें अभी तक। भारत एक ऐसा देश है जो प्रकृतिक से परिपूर्ण होता है जहां अलग अलग नाम और अलग अलग कहानियां जुड़ी होती है.  जब आप नाम के पीछे कहानी के बारे में बात करेंगे, तो आपको तरह-तरह की कहानी मिलेगी. ऐसी ही एक जगह है, जिसका नाम भगवान विष्णु से नफरत के कारण पड़ा था. इस जगह को आज हरदोई के नाम से जानते हैं, जो उत्तरप्रदेश में है.

आज हरिद्रोही बन चुका है हरदोई-

ऐसी ही एक कहानी उत्तरप्रदेश के शहर हरदोई से जुड़ी है. हरदोई में आज जिस जगह को हरदोई कहा जाता है, उसे ही हरिद्रोही बना दिया गया था. बदलते समय के साथ हरिद्रोही का नाम हरदोई रख दिया गया.

इस वजह से चुना उस जगह को-

ऐसा माना जाता है कि हिरयणकश्यप की दूसरी पत्नी विष्णुभक्त थी. वो हरदोई की ही रहने वाली थी. अपनी पहली संतान के जन्म के समय वो अपने मायके गई थी. वहां पर हरिनाम का ऐसा बोलबाला था कि उसका पुत्र प्रह्लाद भी विष्णुभक्त बन गया. इस वजह से हिरयणकश्यप चाहता था कि फिर से कोई उस जगह पर हरिभक्त जन्म न ले.