पीएम मोदी को भा रहा है बिहार के सीएम नितिश का काम

खबरें अभी तक। चंपारण सत्याग्रह के सौ साल पूरे होने के उपलक्ष्य में आयोजित कार्यक्रम के समापन समारोह में बिहार के मोतिहारी पहुंचे पीएम मोदी ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सीएम नीतीश कुमार की जमकर तारीफ की और साथ ही बिहार वासियों को भी स्वच्छता कार्यक्रम में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने के लिए बधाई दी।

पीएम मोदी ने नीतीश कुमार की तारीफ करते हुए कहा कि नीतीश जी और सुशील कुमार मोदी जी के नेतृत्व में बिहार ने जो काम कर दिखाया है, उसने सभी लोगों का हौसला बुलंद कर दिया है। देश में बिहार ही एक एेसा राज्य था, जहां स्वच्छता का प्रतिशत पचास से भी कम था। पिछले एक हफ्ते में बिहार में 8.5 लाख शौचालय का निर्माण किया गया। ये आंकड़े बताते हैं कि बिहार जल्द ही स्वच्छता के मामले में अग्रणी राज्य बनेगा।

पीएम ने कहा कि स्वच्छता को लेकर बिहार में लोगों के बीच जागरूकता आई है, लोग स्वच्छता का मतलब समझने लगे हैं। बिहार जल्द ही स्वच्छता का आंकड़ा बढ़ाकर राष्ट्रीय स्तर पर पहुंच जाएगा। इसके लिए बिहार के लोग बधाई के पात्र हैं।