CBSE पेपर लीक मामले में क्राइम ब्रांच की दबिश

खबरें अभी तक। CBSE पेपर लीक के आरोपियों को लेकर दिल्ली क्राइम ब्रांच टीम ने ऊना में DAV पब्लिक स्कूल, यूनियन बैंक और नवोदय विद्यालय में दबिश दी. टीम ने सबसे पहले डीएवी पब्लिक स्कूल में प्रिंसिपल से पूछताछ की और स्कूल के कर्मी आरोपियों का रिकॉर्ड कब्जे में लिया. इसके बाद क्राइम ब्रांच की टीम यूनियन बैंक में पहुंची और पेपर लीक मामले पर बैंक कर्मियों से पूछताछ के साथ ही रिकॉर्ड को कब्जे में लिया.

टीम ने जवाहर नवोदय विद्यालय में भी दस्तक दी और सेंटर सुपरीडेंट रहे राकेश शर्मा के बारे में पूछताछ की. इस दौरान टीम ने तीनों आरोपियों का ऊना के क्षेत्रीय अस्पताल में मेडिकल परीक्षण भी करवाया.  तीनों आरोपियों का मुंह कपड़े से ढका हुआ था. क्राइम ब्रांच की टीम करीब आधा घंटा तक ऊना हॉस्पिटल, करीब 20 मिनट तक ही यूनियन बैंक ऊना और लगभग आधे घंटे तक DAV सेंटेनरी स्कूल में रही.