अपने होमग्राउंड में राजस्थान रॉयल्स ने दिल्ली को 10 रनों से दी मात

खबरें अभी तक। बैन हटने के बाद IPL-2018  में  राजस्थान ने एक बार फिर शानदार वापसी करते हुए अपने होमग्राउंड में अपनी बादशाहत कायम रखते हुए दिल्ली को मात दे दी. राजस्थान ने सवाई मान सिंह स्टेडियम में अपने गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के दम पर बुधवार देर रात खेले गए इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 11वें संस्करण के बारिश से बाधित मैच में दिल्ली को 10 रनों से हरा दिया. पहले बल्लेबाजी करने उतरी राजस्थान ने 17.5 ओवरों में पांच विकेट के नुकसान पर 153 रन बना लिए थे कि तभी बारिश आ गई. काफी देर बात बारिश रूकने के कारण दिल्ली को छह ओवरों में 71 रनों का संशोधित लक्ष्य मिला. दिल्ली इस लक्ष्य को हासिल नहीं कर पाई और छह ओवरों में चार विकेट खोकर 60 रन ही बना सकी.

तेजी से रन नहीं बना पाई दिल्ली की टीम-

इस बारिश से बधित मैच में राजस्थान के लिए बेन लाफलिन ने दो ओवरों में 20 रन देकर दो विकेट लिए. जयदेव उनादकट ने दो ओवरों में 24 रन देकर एक विकेट लिया. धवल कुलकर्णी ने एक ओवर में सिर्फ चार रन दिए. कृष्णाप्पा गौतम ने एक ओवर में 10 रन दिए.

दिल्ली के लिए ऋषभ पंत ने 14 गेंदों में तीन चौकों की मदद से 20 रन बनाए. ग्लैन मैक्सवेल ने 12 गेंदों में 17 रन बनाए, जिसमें दो चौके और एक छक्का शामिल था. क्रिस मौरिस सात गेंदों में दो छक्के और एक चौके की मदद से 17 रन बनाकर नाबाद रहे.

दिल्ली ने जीतकर चुनी बॉलिंग-

इससे पहले दिल्ली के कप्तान गौतम गंभीर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी. डी आर्की शॉर्ट एक बार फिर दुर्भाग्यशाली रहे और रन आउट होकर पवेलियन लौट गए. विजय शंकर ने सीमा रेखा से सीधा थ्रो विकेट पर मारा और उन्हें 11 के कुल स्कोर पर पवेलियन भेज दिया. बेन स्टोक्स (16) भी कमाल नहीं दिखा पाए. ट्रैंट बाउल्ट ने उन्हें अपनी एक खूबसूरत गेंद पर विकेट के पीछे पंत के हाथों कैच कराया.

रहाणे ने राजस्थान की पारी को संभाला-

इन दोनों के जाने के बाद कप्तान अजिंक्य राहणे और संजू सैमसन ने अच्छी साझेदारी करते हुए तीसरे विकेट के लिए 62 रन जोड़े. सैमसन की 22 गेंदों में दो छक्के और इतने की चौकों की मदद से खेली गई 37 रनों की पारी का अंत शाहबाज नदीम ने 90 के कुल स्कोर पर उन्हें बोल्ड कर किया.