अगर बनाने है अच्छे दोस्त तो करना होगा इंतजार ,लगेगा इतना समय

खबरें अभी तक। अक्सर हम कहते है न कि अच्छा दोस्त किस्मत वालों को ही मिलता है. दोस्ती कमानी पड़ती है. लेकिन आज के समय में सोशल मीडिया ने दोस्ती के मायने ही बदल कर रख दिये हैं. आज लगभग हर सोशल मीडिया यूजर के सैकड़ों या कहें तो हजारों दोस्त होते हैं लेकिन उनमें से आप पहचानते कुछ को ही हैं. ऐसी स्थिति में आपके दोस्त तो होते हैं लेकिन सिर्फ नाम के, उनका आपके सुख-दुख से कोई लेना-देना नहीं होता. क्योंकि आप किसी को अपना दोस्त बनने पर मजबूर नहीं कर सकते. ये दो या दो से ज्यादा लोगों के बीच आपसी समझ से होने वाला रिश्ता है जिसे निभाने के लिए आप किसी पर दबाव नहीं बना सकते.

वहीं जब गहरी दोस्ती की होती है तो एक सवाल आता है कि गहरी दोस्ती होने में कितना समय लगता है ? दोस्ती पर हुई एक रिसर्च में सामने आया है कि गहरी दोस्ती बनाने में किसी को भी 200 घंटे से अधिक का समय लगता है. पहले दोस्ती सामान्य सी औपचारिक जान-पहचान से शुरू होती है. फिर मिलने-जुलने और साथ समय बिताने से ये धीरे-धीरे गहरी होने लगती है.