चंडीगढ़ में हरियाणा कैबिनेट की हुई अहम बैठक

खबरें अभी तक। चंडीगढ़ में बुधवार को हरियाणा कैबिनेट की अहम बैठक हुई. बैठक में कई अहम फैसले लिए गए. लेकिन कैबिनेट ने एक फैसले ने प्रदेश में हलचल बढ़ा दी है. सीएम मनोहर लाल की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट ने प्रदेश को बेहतर यातायात मुहैया कराने के लिए 500 निजी बसें लीज पर लेने का फैसला किया गया.

सरकार का फैसला हरियाणा रोडवेज के कर्मचारियों को सही नहीं लगा. इसके लिए सर्व कर्मचारी संघ और कर्मचारी महासंघ से संबंधित रोडवेज यूनियन फैसले के विरोध में धरने पर बैठ गई. चंडीगढ़ डिपो के प्रधान बलबीर जाखड़ ने कहा कि सरकार कैबिनेट बैठक में निजी बसों को टेंडर पर लेने के फैसले से भी कर्मचारियों में रोष है.

सरकार परिवहन विभाग का निजिकरण करना चाहती है.उन्होंने कहा किसी भी कीमत पर निजी बसों को डिपो में नही घुसने देंगे. कर्मचारियों ने सरकार पर वादाखिलाफी के भी आरोप लगाए हैं.