कैनन ने लांच किया नया मिरर लेस कैमरा, मिलेगा रियल 4K मूवी शूटिंग का एक्सपीरियंस

खबरें अभी तक। कैनन इंडिया ने शुक्रवार को एक नया मिरर लेस कैमरा लॉन्च कर दिया है. कैनन के इस डिवाइस को EOS M50 नाम दिया गया है. कैमरे को इस तरह डिजाइन किया गया है कि ये खराब रौशनी में भी शानदार फोटो की क्वालिटी देगा. कैमरे में DIGIC 8 इमेज प्रोसेसर फीचर दिया गया है, जिससे शानदार फोटोग्राफी के साथ रियल 4K मूवी शूटिंग का एक्सपीरियंस मिलेगा.

कीमत-

कैनन इंडिया के EOS M50 मिरर लेस कैमरे की भारतीय बाजार में 61,995 रुपये कीमत रखी गई है.

फीचर्स-

कैमरे में 24.1 मेगापिक्सल का सेंसर लगा है.

कैमरे की क्वालिटी को बढ़ाने के लिए ड्यूल पिक्सल CMOS AF फीचर शामिल किया गया है.

डिवाइस हल्का और पोर्टेबल है.

कैमरा लो लाइट में अल्ट्रा हाई डेफिनिशन मूवी शूट कर सकता है.

IS lenses की मदद से मूवी शूट करते वक्त कैमरा कमरा हिलेगा नहीं, जिससे यूजर्स को स्टेबल क्वालिटी मिलेगी.

पैनासोनिक Lumix G7 और Lumix G85

पैनासोनिक ने इस हफ्ते भारत में दो कैमरे लॉन्च किए हैं। इन कैमरे में ल्यूमिक्स जी7(Lumix G7) और ल्यूमिक्स जी85(Lumix G85) शामिल हैं। दोनों ही कैमरे में सिंगल लेंस मिररलेस फीचर्स शामिल हैं। दोनों ही कैमरे को फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी को ध्यान में रखते हुए डिजाइन किया गया है। यूजर्स इन कैमरे के साथ आसानी से यूट्यूब ट्यूटोरिय शूट कर सकते हैं।

कीमत

ल्यूमिक्स जी7 की कीमत 53,990 रुपए है। यूजर ल्यूमिक्स जी7 को 1442 मिमी+ 45150 मिमी डुअल किट के विकल्प के साथ 58,990 रुपए में खरीद सकते हैं। वहीं, ल्यूमिक्स जी85 की कीमत 72,990 रुपए है।