राष्ट्रीय तंबाकू नियंत्रण को लकेर हुआ बैठक का आयोजन

खबरें अभी तक। चंडीगढ़ में स्वास्थ्य विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव अमित झा की अध्यक्षता में राष्ट्रीय तंबाकू नियंत्रण को लकेर बैठक का आयोजन किया गया. वहीं बैठक के दौरान ये भी निर्णय लिया गया कि सार्वजनिक स्थानों के साथ-साथ हरियाणा रोडवेज की बसों में तम्बाकू सेवन, सिगरेट और बीडी के सेवन को रोकने के लिए संकेतक बोर्ड लगाए जाएंगे.

बैठक में बताया गया कि सरकार के सभी विभाग अपने-अपने विभागों में सिगरेट और अन्य तम्बाकू उत्पाद अधिनियम, 2003 के प्रावधानों को लागू करने के लिए नोडल अधिकारी को नियुक्त करेंगे. इसके साथ-साथ तम्बाकू और धूम्रपान को रोकने के लिए अपने-अपने कार्यालयों में संकेतक बोर्ड लगाएंगे और इस बारे में विभाग के कर्मचारियों को जागरूक करेंगे.