व्हॉट्एप के बीटा यूजर होने के ये है फायदे और नुक्सान

खबरें अभी तक।व्हॉट्एप अपने सेक्योरिटी को लेकर हर दिन नए अपडेट लाता है इस बार व्हॉट्एप के बीटा यूजर होने के अपने फायदे और नुकसान दोनों हैं। एक तरफ आपको नए फीचर्स का एक्सपीरियंस करने को मिलता है, तो वहीं दूसरी और लेटेस्ट वर्जन में तकनीकी खामियों का सामना भी करना पड़ता है।

ऐसी ही कुछ परेशानी का सामना यूजर्स को व्हॉट्सएप के अपडेट वर्जन 2.18.109 में करना पड़ा। बीटा यूजर्स के मुताबिक उन्होंने इस वर्जन में एक रहस्यमयी बग का सामना तब किया जब चैट बॉक्स में उन्हें टाइम को लेकर परेशानी का सामना करना पड़ा।

दरअसल बीटा यूजर्स के मुताबिक जब वो किसी भी यूजर के चैट बॉक्स में जाकर लॉस्ट मैसेज का दिन देख रहे हैं तो उन्हें Today की जगह 84oday दिख रहा है। जबकि पिछले दिन के मैसेज के सामने Yesterday की जगह 89esterday दिख रहा है। इस चलते व्हॉट्सएप के 2.18.109 बीटा वर्जन पर दिख रहे इस बग को ‘Day bug’ नाम दिया गया है।

अब जब ये बग बीटा वर्जन में दिख रहा है, तो उम्मीद की जा रही है कि व्हॉट्सएप इस फीचर को लॉन्च करने से पहले इस बग को खत्म कर देगा।