कॉमनवेल्थ खेलों का 10वां दिन भी रहा शानदार

खबरें अभी तक। ऑस्ट्रेलिया में चल रहे 21वें कॉमनवेल्थ खेलों का 10वां दिन भी भारत के लिए बहुत ही शानदार रहा. हरियाणा के दो युवाओं ने भारत के खाते में दो मेडल डाले थे.  जिस में नीरज चोपड़ा ने भारत को गोल्ड मेडल दिया तो वहीं अमित पंघाल ने रजत पदक हासिल किया.

इन दोनों खिलाड़ियों कि जीत के बाद अब भारत के पास अब 25 गोल्ड मेडल आए हैं. पानीपत के खंडरा गांव के रहने वाले नीरज चोपड़ा ने फाइनल में 86.47 मीटर की दूरी तय करते हुए गोल्ड मेडल हासिल किया. जिससे उनके परिवार में खुशी का माहौल है. नीरज का परिवार अपने बेटे पर गर्व महसूस कर रहा है.