गुरुद्वारा मंजी साहिब में निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन हुआ

खबरें अभी तक। खालसा साजना दिवस और बैसाखी पर्व के उपलक्ष्य में गुरुद्वारा मंजी साहिब में निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया. गुरुद्वारा मंजी साहिब के प्रबंधक ने कहा कि इस दिन गुरु गोबिंद सिंह ने खालसा पंथ की संरचना की थी. गुरु के दिखाए मार्ग पर चलते हुए श्री गुरु हरगोबिंद साहिब सेवा सोसायटी और शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के ने गुरुद्वारा मंजी साहिब में निशुल्क स्वास्थ्य शिविर लगाया है.

शिविर में लोगों के स्वास्थ्य की जांच करने के लिए सिविल अस्पताल के डॉक्टर और कई प्राइवेट डॉक्टर्स की टीम आई थी. जिन्होंने लोगों के स्वास्थ्य की निशुल्क जांच कर उन्हें निशुल्क दवाइया भी दी.डॉक्टरों ने कहा कि अम्बाला जिले में एक कैम्पेन शुरू किया जा रहा है, जिसके तहत 9 महीने से 15 साल तक के बच्चो को मीज़ल्स रूबेला के इंजेक्शन लगाए जायेंगे.  ये कैम्पेन 25 अप्रैल से 25 मई तक चलेगा.