तकनीकी शिक्षा हासिल करने के लिए जाना पड़ता है100 किलोमीटर दूर

खबरें अभी तक। चम्बा ज़िला से 100 किलोमीटर दूरी पर स्थित तीसा में कोई भी सरकारी तकनिकी प्रशिक्षण संस्थान नहीं हैं। जिससे यहां के हजारों युवाओं को तकनिकी शिक्षा हासिल करने के लिए 100 किलोमीटर दूर चम्बा जाना पड़ता हैं। गरीबी का आलम होने के चलते हर मां बाप अपने बच्चों को इतने दूर शिक्षा प्राप्त करने के लिए नहीं भेज सकते हैं।

आपको बता दे की ये विधानसभा क्षेत्र विधानसभा उपाध्यक्ष का हैं और उन्हें भली भांति मालूम हैं कि यहां की भगोलिक स्थिति कैसी हैं लेकिन कोई कुछ करने को तैयार नहीं हैं । सरकार बड़े बड़े दावे करती हैं कि प्रदेश के युवाओं को बेहतरीन तकनिकी शिक्षा देंगे लेकिन तीसा में सरकारी तकनिकी प्रशिक्षण संस्थान नहीं होने से यहां की हाजरों की आबादी काफी परेशान हैं।