भारत के कई शहर को जद में रख कर पाकिस्तान ने लांच की बाबर क्रूज मिसाइल

खबरें अभी तक। भारत ने हाल ही में अपनी सुपर अग्नि-5 मिसाइल को लांच कर के अपनी ताकत दिखा दी जिसके बाद पाकिस्तान कैसे पीछे रहता उसने भी अपनी ताकत का प्रदर्शन करते हुए अपनी क्रूज मिसाइल लांच कर दी है. पाकिस्तान ने स्वदेश निर्मित बाबर क्रूज मिसाइल के परिष्कृत संस्करण का परीक्षण किया है. यह मिसाइल पारंपरिक और गैर-पारंपरिक हथियारों को ले जाने में सक्षम है. इसकी मारक क्षमता 700 किलोमीटर है और यह भारत के कई शहर इसकी जद में आ सकते हैं.

पाकिस्तान की सेना ने मिसाइल परीक्षण की जानकारी दी. उसने बताया कि बाबर वीपन सिस्टम-1 (बी) नीची उड़ान भरने वाली मिसाइल है. इसमें कुछ खास स्टील्थ फीचर हैं और यह हर तरह के हथियार ले जा सकता है. मिसाइल में उन्नत एयरोडायनेमिक्स और एवियोनिक्स शामिल हैं जिससे जमीन और समुद्र दोनों पर लक्ष्य को सटीक निशाना बनाया जा सकता है.