देश में प्रदेश का नाम रोशन करने वाले खिलाड़ियों को दिया जाएगा ये ईनाम

खबरें अभी तक। हरियाणा सरकार ने कॉम्नवेल्थ खलों में पदक जीतने वाले खिलाड़ियों के लिए इनामों की झड़ी लगा दी है। कॉमनवेल्थ गेम्स में गोल्ड मेडल जीतने वाले को डेढ़ करोड़, सिल्वर मेडल जीतने वाले को 75 लाख और ब्रॉन्ज मेडल जीतने वाले खिलाड़ियों को 50 लाख रुपये की राशि ईनाम स्वरूप दी जाएगी।

इसके अलावा गोल्ड मेडलिस्ट खिलाड़ी ए कैटेगरी, सिल्वर मेडलिस्ट बी कैटेगरी और ब्रॉन्ज मेडलिस्ट सी कैटेगरी के लिए हकदार होंगे। इन खिलाड़ियों को अपनी जीत का सर्टिफिकेट जमा करवाते ही नौकरी दे दी जाएगी। रविवार को चंडीगढ़ में खेलमंत्री अनिल विज ने यह घोषणा करते हुए कहा कि हरियाणा में खिलाड़ियों ने एक बार फिर देश में प्रदेश का नाम रोशन कर दिया है।

भारत ने कॉमनवेल्थ में कुल 66 मेडल जीते है. जिसमें से 22 मेडल हरियाणा के खिलाड़ियो के हैं। विज ने कहा कि पुरानी सरकारों ने बहुत से खिलाड़ियों की इनाम राशियों को लटकाए रखा जिसे हमारी सरकार ने आकर पूरा किया.