रोहतांग दर्रे के बाद लाहौल स्पीति में एक बार फिर बस सेवा शुरु

खबरें अभी तक। रोहतांग दर्रे के खुल जाने के बाद अब लाहौल स्पीति में रविवार से एक बार फिर चार महीने बाद बस सेवा शुरु हो गई है। फिलहाल केलांग से उदयपुर और कुल्लू से लाहौल की तरफ बस सेवाएं बहाल हुई हैं। जैसे ही सडक मार्ग की हालात में सुधार होगा वैसे ही बाकि रूटों में भी बस सेवा शुरू कर दी जायेगी। कृषिमंत्री डाक्टर रामलाल मारकंडा ने केलांग अडडे से कुल्लू के लिए बस को हरी झंडी दिखा कर किया रवाना।

आपको बतादें कि दिसबंर के बाद लाहौल स्पीति का इलाका भारी बर्फ-बारी के कारण दूनिया के बाकी इलाके से कट जाता है। इस बार पिछले साल के मुकाबले कुछ समय पहले बस सेवा शुरु हुई है। इस कारण स्थानीय लोगों के चेहरों पर खुशी देखी जा रही है।