एवेनफील्‍ड मामले की सुनवाई मे अपनी बेटी के साथ नहीं पहुंचे नवाज़ शरीफ

खबरें अभी तक। इस्‍लामाबाद में हो रही एवेनफील्‍ड मामले की सुनवाई में नवाज़ शरीफ को पेश होना था लेकिन वह नहीं पहुंचे जिसके बाद जज मुहम्‍मद बशीर ने सुनवाई शुरू करने के बाद पाकिस्‍तान मुस्‍लिम लीग (नवाज) सुप्रीमो के वकील ने कोर्ट को जानकारी दी कि खराब मौसम के कारण वे लाहौर से इस्‍लामाबाद नहीं आ सकते. इसके बाद वकील ने आज की सुनवाई में व्‍यक्‍तिगत तौर पर उपस्‍थिति से छूट की अपील दाखिल की. वहीं पूर्व प्रधानमंत्री के दामाद व रिटायर्ड कैप्‍टन मोहम्‍मद सफदर कोर्ट में मौजूद थे.

मामले में मरियम के वकील ने पनामा संयुक्‍त जांच टीम (जेआइटी) की प्रमुख वाजिद जिया से पूछताछ की, जिन्‍होंने शरीफ परिवार की संपत्‍तियों की जांच की थी. एवेनफील्‍ड संपत्‍ति मामले में शरीफ पर लगा यह भी आरोप है कि उनके परिवार ने पार्क लेन में चार फ्लैट खरीदे हैं.