बहुत जल्द शुरू होगा दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे का निर्माण,अब कम समय में तय होगा सफर

खबरें अभी तक। अब आपका लम्बा सफर कम समय में करने का सपना सच होने वाला है। केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि दिल्ली से मुंबई को जोड़ने वाले नए एक्सप्रेस हाईवे का निर्माण 1 लाख करोड़ रुपए की लागत से किया जाएगा। इससे इन दोनों महानगरों के बीच की दूरी कम हो जाएगी और पहुंचने का समय भी  काफी कम हो जाएगा। परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री ने यहां चंबल एक्सप्रेसवे का निर्माण योजना के बारे में भी बात की जो कि दिल्ली-मुम्बई एक्सप्रेसवे से जुड़ा हुआ होगा। चंबल एक्सप्रेस-वे से मध्य प्रदेश और राजस्थान जैसे राज्यों को फायदा होगा।

सड़क परिवहन मंभी नितिन गडकरी की ओर से जारी किए गए बयान में कहा गया, गडकरी ने दिल्ली और मुंबई के बीच एक नए राजमार्ग निर्माण की घोषणा की है। मंत्रालय की ओर से जारी किए गए बयान में कहा गया, “इस एक्सप्रेस वे के निर्माण में कुल 1 लाख करोड़ रुपए का खर्चा आएगा। दिल्ली एनसीआर में भीड़भाड़ को नियंत्रित करने के मद्देनजर नितिन गडकरी ने अपने मंत्रालय के प्रमुख प्रयासों की रूपरेखा तैयार की है। कुल 10 परियोजनाएं निर्माणाधीन हैं जिनकी कुल लागत 35,600 करोड़ रुपए होगी।”