कोर्ट से सलमान को मिली विदेश जाने की अनुमति पर उठने लगे सवाल

खबरें अभी तक। काले हिरण शिकार मामले में सलमान खान को 5 साल की सजा सुनाइ गई और 2 दिन जेल में काटने के बाद सलमान को जमानत मिल गई थी। लेकिन कोर्ट ने सलमन को अगली सुनवाई तक विदेश जाने के लिए मना किया था। ताजा अपडेट के अनुसार कि जोधपुर कोर्ट ने सलमान को विदेश जाने की अनुमति दे दी है।

सलमान ने विदेश जाने के लिए कोर्ट में याचिका दाखिल की थी। जिसपर आज जोधपुर कोर्ट ने सुनवाई की और सलमान को देश से बाहर जाने की अनुमति दे दी है। सलमान खान 25 मई से 10 जुलाई तक कनाडा, नेपाल और अमेरिका ट्रैवल करेंगे।

काला हिरण शिकार मामले में सलमान को सजा, लेकिन उठने लगे है कई सवाल

कोर्ट की अनुमति मिलने के बाद सलमान रेस-3, भारत, किक-2 और दबंग-3 के आउडडोर शूट को आसानी से कर सकेंगे। खबरें हैं कि रेस-3 के मुंबई शूट के बाद अगला शेड्यूल साउथ अफ्रीका में होगा।

खबरें थीं कि विदेश में शूटिंग ना कर पाने की वजह से सलमान ने मुंबई में ही रेस-3 की शूटिंग की। रेस-3 के बाद सलमान फिल्म भारत में नजर आएंगे। इसके निर्देशक अली अब्बास जफर का कहना है कि सुपरस्टार सलमान खान की आगामी फिल्म ‘भारत’ के प्री-प्रोडक्शन का काम पूरे जोर-शोर से चल रहा है।