पहली बार भारतीय प्रधानमंत्री मोदी चोगम की बैठक में शरीक

खबरें अभी तक। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कॉमनवेल्थ हेड्स ऑफ गवर्मेंट(चोगम) बैठक में शामिल होने के लिए ब्रिटेन के चार दिवसीय दौरे पर हैं.  वह आज अपनी यात्रा के दौरान कॉमनवेल्थ देशों के शासनाध्यक्षों के दो दिवसीय शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेंगे. कभी ब्रिटिश झंडे के तले रहे दुनिया के 53 मुल्कों के इस समूह की 11वीं शिखर बैठक में इस बार का विषय साझा विकास को रखा गया है.

2010 के बाद पहली बार भारतीय प्रधानमंत्री चोगम की बैठक में शरीक हो रहे हैं. यह शिखर सम्मेलन पहली बार विंडसर कैसल में हो रहा है. लंदन के सेंट्रल हॉल वेस्टमिंस्टर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ‘भारत की बात सबके साथ’ कार्यक्रम में देश की बढ़ती ताकत के बारे में बताया.

पीएम ने सर्जिकल स्ट्राइक का जिक्र करते हुए कहा कि भारत आतंकवाद को बर्दाश्त नहीं करेगा. उन्होंने पाकिस्तान का नाम लिए बिना कहा कि आतंक का निर्यात करने वालों को मोदी उसी की भाषा में जवाब देना जानता है.