गरीब परिवार का नाम बीपीएल की लिस्ट से किया बाहर

खबरें अभी तक। पहले कुदरत ने एक परिवार से उनका मुखिया छीन लिया और रही सही कसर प्रशासन ने पूरी कर दी. प्रशासन ने बिना किसी जांच पड़ताल के सुलह के हैंजा गांव के कल्याण चल के परिवार का नाम बीपीएल की लिस्ट से बाहर निकाल दिया. एक सप्ताह पहले अचानक परिवार के मुखिया कल्याण की मौत के बाद बीपीएल की लिस्ट से नाम बाहर होने पर अब परिवार के सामने भूखे मरने की नौबत आ गई.

ऐसे में मानवता का धर्म निभाते हुए कल्याण के पड़ोसियों ने मिलकर इस परिवार का पालन पोषण करना शुरू किया. क्योंकि कल्याण के पास इतने पैसे भी नहीं थे कि वो अपने घर का बिजली का बिल भर सके. जिस कारण बिल न भर पाने से छह साल पहले उसके घर का बिजली का कनेक्शन भी काट दिया गया था. बिजली न होने के कारण कल्याण की बेटी दीपक की लो में पढ़ाई करने के लिए मजबूर है.

इतना ही नहीं कल्याण के पास इतने पैसे भी नहीं थे कि वो अपना इलाज भी करा पाता. इलाज न करा पाने के कारण ही 7 दिन पहले उसकी मौत हो गई. खैर अब कल्याण का ये परिवार दूसरों पर ही निर्भर है,.,क्योंकि परिवार में कमाने वाला कोई नहीं है और न ही कोई कमाई का साधन.