ग्रामीणों ने ट्रेन रोक, जोरो शोरो से की नारेबाजी

खबरें अभी तक। उत्तर प्रदेश के जालौन जिले में ग्रामीणों ने ट्रेन रोक, जोरो शोरो से नारेबाजी की। किसानों का रेलवे प्रशासन पर आरोप है कि, रेलवे विभाग उनकी मर्जी के बिना उनकी जमीन अधिग्रहण कर रहा है..साथ ही, जिस अन्डउर ब्रिज का निर्माण किया जा रहा है, उससे गांव में बाढ़ आने का खतरा रहेगा। ग्रामिणों का आरोप है कि शिकायत दर्ज करवाने के बाद भी, रेलवे प्रशासन ग्रामीणों की कोई बात नहीं मान रहा है।

आपको बता दे कि, एस.डी.एम ने पॉच सदस्यी य टीम को जमीन का दौरा भी करने भेजा था, जिसमें टीम ने नाप करके बताया कि ग्रामीणों कि आधी जमीन ग्राम पंचायत और आधी जमीन रेलवे प्रशासन दबा रहा है। इसी के चलते, किसानों ने ट्रेन रोक, करीब पन्द्राह मिनट तक नारेबाजी की। मौके पर, पुलिस ने पहुंच, ग्रामीणों को शान्तद कराया।