न्याय के मामले में चंडीगढ़ पुलिस का रवैया

खबरें अभी तक। चंडीगढ़ पुलिस भले ही वी केयर फॉर यू का नारा देती हो लेकिन न्याय के मामले में चंडीगढ़ पुलिस का रवैया भी औऱ राज्यों की पुलिस की तरह ही लगता है. दरअसल एक रेप पीड़िता सेक्टर 22 की पुलिस चौकी में मामला दर्ज करवाने अकेली पहुंची. तो पुलिस ने शाम 4 बजे से लेकर रात 2 बजे तक उसे थाने में ही बिठाए रखा.

इस दौरान न तो उसका मेडिकल चेकअप करवाया गया और ना ही उसकी एफआईआर दर्ज की गई. बाद में लड़की ने खुद अपने एक जानकार वकील की मदद से सेक्टर 16 के अस्पताल में अपना मेडिकल कॉलेज चेकअप करवाया. तब जाकर पुलिस ने उस महिला का एफआईआर दर्ज किया.

पीड़ित महिला का आरोप है कि नौकरी का झांसा देकर एक व्यक्ति ने सेक्टर 22 के एक होटल में उसके साथ दुष्कर्म किया है. वहीं चंडीगढ़ की एसएसपी नीलांबरी जगदले का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है.