पाठशाला में 250 विद्यार्थियों का भविष्य दाव पर

खबरें अभी तक। चंबा के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला में 250 विद्यार्थियों का भविष्य दाव पर लगकर रह गया. जानकारी के मुताबिक स्कूल में अहम विषयों के अध्यापकों के पद खाली होने से पढ़ाई प्रभावित हो रही है. बताया जा रहा है कि स्कूल प्रबंधन समिति और अभिभावकों ने अध्यापकों के पदों को भरने की कई बार मांग की लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही.

स्कूल बच्चों का कहना है कि हम सरकार से मांग करते है कि जल्द से जल्द हमारे स्कूल में खाली पदों को भरा जाए. ताकि हमारी पढ़ाई पर कोई असर न पड़े. वहीं एसएमसी कमेटी के प्रधान का कहना है कि स्कूल में खाली पद होने की हमने कई बार प्रशासन को सूचना दी. लेकिन आज तक कोई अध्यापक नहीं आया. उन्होंने सरकार से आग्रह किया है कि स्कूल में पडे खाली पदों को भरा जाए. ताकि बच्चों के भविष्य पर कोई असर ना पड़े.