इलैक्ट्रोनिक डांस म्यूज़िक के मशहूर डीजे Avicii का हुआ अचानक निधन

खबरें अभी तक। डीजे Avicii का शुक्रवार निधन हो गया. उनका असली नाम टिम बर्गलिंग था. उनकी पब्लिसिस्ट डायना बेरॉन ने बयान जारी कर कहा- बहुत दुख के साथ हमें बताना पड़ रहा है कि टिम बर्गलिंग, जिन्हें हम डीजे Avicii के नाम से भी जानते थे, डीजे Avicii  सिर्फ 28 साल की उम्र के थे. अब हमारे बीच नहीं हैं. वो 20 अप्रैल, शुक्रवार की दोपहर को ओमान, मस्कट में मृत पाए गए. उनका परिवार सदमे में है. सब उनकी निजता का सम्मान करे. आगे कोई बयान जारी नहीं किया जाएगा.

टिम का जन्म स्वीडन में हुआ था. वो डीजे के साथ प्रोड्यूसर भी थे. उन्होंने दो एमटीवी म्यूजिक अवॉर्ड, एक बिलबोर्ड म्यूजिक अवॉर्ड और दो ग्रैमी नॉमिनेशन जीता था.

दो दिन पहले ही उन्हें उनके एल्बम के लिए बिलबोर्ड म्यूजिक अवॉर्ड के लिए नॉमिनेट किया गया था. उन्हें हिट्स में वेक मी अप, द डेज, यू मेक मी शामिल है.

ज्यादा शराब पीने के कारण उन्हें पहले भी पेट संबंधी बीमारियों से जूझना पड़ा था. 2014 में उनका गॉलब्लैडर और अपेन्डिक्स निकाला गया था. 2016 में उन्होंने टूर पर जाना छोड़ दिया था, लेकिन स्टूडियो में म्यूजिक बनाना उन्होंने जारी रखा.