हुनर के सरताज की तलाश में एक कौशल प्रतियोगिता आयोजित

खबरें अभी तक। हिमाचल के शिमला में हुनर के सरताज की तलाश में एक कौशल प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है. जिसमें ब्यूटी थेरैपी, आईटी नेटवर्क सिस्टम, प्लास्टिक डाई इंजीनियरिंग, हेयर ड्रेसिंग, फैशन टेक्नोलॉजी, कुकिंग एवम ऑटोमोबाईल टेक्नोलॉजी में उतकृष्ट कार्य करने वालों को आमंत्रित किया गया ये प्रतियोगिता विकास निगम के ओर से करवाई जा रही है.

राज्य स्तरीय प्रतियोगिता 21 से 28 अप्रैल तक आयोजित करवाई जाएगी. जिसमें विजेता को 50 हजार और उपविजेता को 20 हजार रुपये का इनाम राशि दी जाएगी.  वहीं अतिरिक्त मुख्य सचिव श्रीकांत बाल्दी का कहना है कि जो बच्चे राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में अव्वल रहेंगे. उनको जयपुर में राष्ट्रीय प्रतियोगिता में भाग लेने का मौका दिया जाएगा. जयपुर में बेहतर प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों को अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर भाग लेने का मौका दिया जाएगा. इस प्रतियोगता में  प्रदेश  के 680 प्रतिभागियों हिस्सा ले रहे है.