ग्राम प्रधान पर नशे का व्यापार करने का आरोप

खबरें अभी तक। सहारनपुर के गांव झबीरण में नशे के व्यापार को लेकर खासा हंगामा छिड़ गया.  ग्रामीणों ने ग्राम प्रधान पर नशे का व्यापार करने का आरोप लगाया.  मामले को लेकर दोनों ओर से रोजाना पंचायतों का दौर जारी है. ग्रामीणों का कहना है कि गांव में स्मैक व अन्य नशा इस कदर पैर पसार चुका है कि इसमें गांव के अधिकतर युवा फ़ंस गये हैं.

वहीं ग्राम प्रधान ने खुद पर लगे सभी आरोपों को नकार दिया.  ग्राम प्रधान का कहना है कि प्रधानी के चुनाव आने वाले हैं इसलिए उनका विरोधी गुट गांव में उनके खिलाफ़ इस तरह से माहोल बनाने में लगा है. दोनों पक्षों में जब आपसी सहमती नहीं बनी तो दोनों पक्ष अपनी-अपनी शिकायत लेकर एस.पी आफ़िस पहुंचे औऱ बहसने लगे.

गांव झबीरण में चल रहे नशे के इस कारोबार की जानकारी सहारनपुर आबकारी विभाग को मिली. लेकिन सहारनपुर आबकारी विभाग के अधिकारी ने मामले में मात्र जांच की बात कह कर अपना पल्ला झाड़ लिया.