पुलिस प्रशासन आईपीएल सट्टेबाज़ों पर शिकंजा कसने को तैयार

खबरें अभी तक। मुज़फ्फरनगर पुलिस प्रशासन इस बार आईपीएल सट्टेबाज़ों पर शिकंजा कसने के पूरे मूड में है और ये शिकंजा मुखबीर की बदौलत नहीं. बल्कि मोबाईल सर्विलेंस की मदद से आईपीएल खेलने और खिलवाने वालों के नम्बर लिसनिंग पर रखकर उन्हें ट्रेस कर गिरफ्तार कर रही है.

इस अभियान में मुज़फ्फरनगर की नई मंडी कोतवाली पुलिस ने बृस्पतिवार की रात ग्रांड प्लाज़ा मॉल के बाहर से एक महिला शहजादी सहित दो युवक सचिन अहलावत और सचिन कुमार  को गिरफ्तार किया है. जबकि इनका एक साथी पुलिस को चकमा देकर फरार होने में कामयाब हो गया. पुलिस ने इनके पास से पाँच मोबाईल ,नम्बर की पर्चियां  और कुछ नकदी भी बरामद की है।

अब पुलिस इन से जुड़े लोगो को गिरफ्तार करने के लिए अपना जाल बिछा रही है। एस पी सिटी ओमबीर सिंह की माने तो जनपद में लगातार आईपीएल सट्टेबाज़ों पर कार्यवाही की जा रही है और ये अभियान जब तक जारी रहेगा जब तक इन सट्टेबाज़ों पर पूरी तरह पुलिस अपना शिकंजा ना कस ले।