सीसीआई ढुलाई विवाद 23 अप्रैल तक टला

खबरें अभी तक। पांवटा साहिब में सीसीआई ढुलाई विवाद फिलहाल 23 अप्रैल तक टल गया। सीसीआई परिसर में मौजूद सिरमौर मल्टीएक्सल ट्राला सोसायटी के पांच भरे हुए ट्राले पुलिस सुरक्षा में प्रदेश की सीमा से बाहर निकाले जाएंगे। दोनों पक्षों की आगामी बैठक 23 अप्रैल दोपहर बाद रखी गयी है।

आपको बता दें काफी लंबे समय से सीसीआई उद्योग में माल ढुलाई को लेकर विवाद चल रहा है जिसके चलते आज सीसीआई उद्योग के कर्मचारियों ने भी नारेबाजी की इसके बाद मौके पर पुलिस बल पहुंची और पूरा सीसीआई उद्योग छावनी में तब्दील हो गया इसी सिलसिले में SDM कार्यालय में बैठक का आयोजन किया गया था मगर इसमें कोई ठोस नतीजा नहीं निकला, फिलहाल जो ट्राले सीसीआई में भरे हुए हैं उन्हें पुलिस सुरक्षा के बीच प्रदेश की सीमा से बाहर छोड़ा जाएगा वही आगे के लिए माल ढुलाई 23 तारीख तक बंद रहेगी।