चोरों को पकड़ने में नाकाम देहरादून पुलिस पर उठने लगे सवाल

खबरें अभी तक। देहरादून पुलिस चोरों के आगे बेबस नजर आ रही है। शहर में एक के बाद एक घर को चोर निशाना बना रहे हैं। आलम यह है कि  मार्च और अप्रैल में चोरों ने शहर में 23 से ज्यादा घरों और दुकानों के ताले तोड़ चोरी कर चुके हैं। कुछ एक चोरियों को छोड़ दें तो इनमें से अधिकांश मामलों में पुलिस अंधेरे में तीर चला रही है।

देहरादून में चोरी की घटनाओं ने पुलिस के नाक में दम कर रखा है। हर दो या तीन दिन बाद चोर किसी न किसी घर के ताले तोड़़कर देहरादून पुलिस को खुली चुनौती दे देते हैं। जब तक पुलिस एक चोरी पर फोकस कर रही है, तब तक चोर दूसरे घर को निशाना बनाकर फरार हो जा रहे हैं। पिछले मार्च महीने की ही बात करें तो देहरादून में चोर मोबाइल शॉप की दुकान के साथ ही करीब 15 घरों के ताले तोड़ चोरी को अनजाम दे चुके हैं, जबकि अप्रैल माह में अभी तक चोर नौ से ज्यादा घरों और दुकानों को निशाना बना चुके हैं और देहरादून पुलिस चोरों को पकडऩे के लिए रणनीति ही बना रही है। उधर, लोग भी पुलिस की कारवाही पर सवाल उठा रहे हैं।