मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा ,सामाजिक कुरीतियों को खत्म किए बिना विकास का लाभ नहीं मिलेगा

खबरें अभी तक। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मंगलवार को मां जानकी जन्मोत्सव के मौके पर सीतामढ़ी के पुनौरा धाम में आयोजित सीतामढ़ी महोत्सव का दीप प्रज्ज्वलित कर उद्घाटन किया। इसके बाद नीतीश कुमार बोले कि हम न्याय के साथ विकास का काम करते हैं।

हमारे काम का मकसद हर तबके और हर इलाके का विकास करना है ताकि उस विकास का लाभ हर व्यक्ति तक पहुंच सके लेकिन सामाजिक कुरीतियों को खत्म किए बिना विकास का सही मायने में लाभ नहीं मिलेगा।

समाज में प्रेम, सद्भाव, शांति और आपसी भाईचारा का माहौल कायम रहे, इसके लिए हम सदैव प्रयत्नशील हैं।उन्होंने कहा कि जगत गुरु श्री रामभद्राचार्य जी महाराज ने पहली मुलाकात में ही जानकी नवमी के उपलक्ष्य पर अवकाश घोषित करने की मांग की, जिस पर सरकार ने तत्काल निर्णय लिया।

उन्होंने कहा कि बिहार में अपराध की घटनाओं में काफी कमी आई है लेकिन दहेज हत्या और दहेज प्रताड़ना की घटनाएं देखकर काफी दुख होता है। उन्होंने कहा कि बिहार को आदर्श प्रांत बनाने के लिए हम सबको आगे आना होगा।