ट्रैफिक नियमो को तोड़ने वालो पर अब तीसरी आंख का पहरा

खबरें अभी तक। सीएम सिटी करनाल में ट्रैफिक नियमो को तोड़ने वालो पर अब तीसरी आंख का पहरा रहेगा. शहर के मुख्य रास्तों पर लगे करोड़ों रुपए के सीसीटीवी कैमरों की मदद से पुलिस शरारती तत्वों और ट्रैफिक नियमों की उलंघना करने वालों पर अपना शिसंजा कस रही है.

साथ ही ट्रैफिक नियमों को तोड़ने पर वाहन चालक के घर चालान भेज रही है. वहीं एसपी करनाल जश्नदीपं सिहं ने कहा ट्रैफिक नियमों को तोड़ने वालो के ऊपर कैमरों की मद्दद से पुलिस अपनी नजर बनाये हुए है. शहर में लगे सीसीटीवी कैमरो की मद्दत से जिला सचिवालय में बने कन्ट्रोल रूम पर बैठे पुलिस विभाग की एक विशेष टीम अपनी नजर रखे हुए है.