किसानों के साथ खरीद केन्द्रों पर लगातार ठगी

खबरें अभी तक। उत्तर प्रदेश सरकार ने गेहूं का समर्थन मूल्य निर्धारित कर किसानों से गेहूं खरीद शुरू की थी और गेहूं की खरीद के लिए केंद्र भी बनाए थे जिससे किसानों को उनकी फसल का सही मूल्य मिल सके। लेकिन बुंदेलखंड के जालौन में किसानों के साथ खरीद केन्द्रों पर लगातार ठगी हो रही है जिससे परेशान होकर किसानों ने खरीद केंद्र पर जमकर हंगामा किया साथ ही खरीद केन्द्र प्रभारी पर भ्रष्टाचार का आरोप भी लगाया।

किसानों का आरोप है कि केंद्र प्रभारी सरकारी रेट 10 रुपये की जगह 30 से 100 रुपये ले रहे है। वही इस मामले में RFC के केंद्र प्रभारी राजीव सिंह का कहना है किसानों के ये सभी आरोप बेबुनियाद है वह सभी की तुलाई करा रहे है और जिसका नंबर आ रहा है उसकी तुलाई कराते है अगर किसी किसान की तुलाई बीच में कराते है तो किसान विवाद करने लगते है।

इस मामले में उपजिलाधिकारी सुरेश चंद्र सोनी ने कहा कि किसी किसान से ज्यादा रुपये नहीं लिया जायेगा और जो भी केंद्र ज्यादा रुपये लेगा उसके खिलाफ कारवाही की जाएगी।