सोशल मीडिया पर मोदी और आसाराम की फोटो शेयर करने वाले को फरहान ने लगाई फटकार

खबरें अभी तक। आसाराम को दोषी करार देते ही सोशल मीडिया पर हलचल सी मच गई है। जोधपुर सेंट्रल जेल में बनी एससी/एसटी विशेष अदालत ने नाबालिग से बलात्कार के मामले में आसाराम को दोषी करार दिया है। अदालत के इस फैसले के साथ ही सोशल मीडिया पर कई तरह के एक्‍शन-रिएक्‍शन आने लगे। कई इस फैसले से काफी खुश दिखे तो कई लोगों ने इसपर आपत्ति भी जताई है। लेकिन इस बीच एक्टर फरहान अख्‍तर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ आसाराम का फोटो शेयर करने वालों की फटकार लगाई है। दरअसल कई लोग एक पुराने कार्यक्रम में पीएम मोदी और आसाराम की साथ की तस्‍वीर को सोशल मीडिया पर शेयर कर रहे हैं।

इस पर एक्‍टर फरहान अख्‍तर ने लिखा, ‘आसाराम ने नाबालिग के साथ बलात्‍कार किया, और अब उसे इस अपराध में दोषी पाया गया है। अच्‍छा है. लेकिन कृपया उसकी पीएम मोदी के साथ की फोटो शेयर करना बंद करें। उसके अपराधी साबित होने से पहले उसके साथ एक मंच पर होना कोई अपराध नहीं है। कृपया निष्‍पक्ष रहें और यह समझें कि हमारी ही तरह उन्हें भी पहले इस सब के बारे में नहीं पता था।