हड़ताल पर बैठे कंप्यूटर ऑपरेटर पर सरकार हुई सख्त

खबरें अभी तक। पिछले करीब 10 दिनों से हड़ताल पर बैठे कंप्यूटर ऑपरेटर पर सरकार सख्त हो गई है। सरकार ने हड़ताल पर गए कंप्यूटर ऑपरेटर को स्पष्ट आदेश दिए हैं कि 26 अप्रैल तक हड़ताल पर गए कंप्यूटर ऑपरेटर काम पर वापस लौटे और जो कर्मचारी काम पर नहीं लौटेगा उसको नौकरी से निकाल दिया जायेगा.

सरकार के आदेशों के बारे में जानकारी देते हुए फतेहाबाद के डीसी डॉक्टर हरदीप सिंह ने बताया कि ई दिशा केंद्र और विभिन्न सरकारी कार्यालयों में कंप्यूटर ऑपरेटर की गैर मौजूदगी के कारण जनता के कार्य ठप पड़े हैं. जिसके चलते अब सरकार की ओर से सख्त आदेश जारी हुए हैं.

डीसी ने कहा कि हड़ताल पर गए कर्मचारी 26 अप्रैल तक वापस काम पर लौट आए और जो कर्मचारी काम पर नहीं लौटता है तो उसका कॉन्ट्रैक्ट खत्म समझा जाएगा.