एक बार फिर अस्पताल की लापरवाही के चलते गई जान

खबरें अभी तक। गुरुग्राम में अस्पतालों की जानलेवा लापरवाहियों का सिलसिला थमने का नाम नही ले रहा है. फिर अस्पताल प्राइवेट हो या सरकारी. ताजा मामला सरकारी अस्पताल का है.  जहां अस्पताल की लापरवाही से गर्भवती महिला की डिलीवरी के दौरान बच्चे को अपनी जान गंवानी पडी है.

महिला के परिवार का आरोप है की अस्पताल ने इलाज के नाम पर ना केवल खानापूर्ति की. बल्कि अपना पीछा छुडाने के लिए गर्भवती महिला को उस वक्त दिल्ली के लिए रेफर कर दिया जब बच्चा पैदा होने ही वाला था. महिला के पति के अनुसार अस्पताल के स्टाफ ने जबरदस्ती महिला को दिल्ली के  अस्पताल में रेफर किया था । लेकिन जैसे ही महिला को एंबुलेंस में लेकर जाने लगे तो उसी दौरान बच्चे का जन्म हो गया ।

आननफानन में एक अस्पताल के कर्मचारियों ने डॉक्टरों ने महिला और उसके बच्चे को एडमिट तो किया लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी । एक मासूम जान की आंखे इस दुनिया में खुलने से पहले ही बंद हो चुकी थी.