जेपी नड्डा ने ग्राम स्वराज कार्यक्रम का शुभारम्भ किया

खबरें अभी तक। नाहन में राष्ट्रीय पंचायत दिवस के मौके पर बीते दिन केंद्रीय स्वस्थ्य मंत्री जगत प्रकाश नड्डा ने ग्राम स्वराज कार्यक्रम का शुभारम्भ किया और साथ ही सांसद के तौर पर गोद लिए गए गांव बाली कोटी में सभी आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध करवाने के बारे में भी प्रशासन को दिशा निर्देश दिए।

शिलाई विधानसभा क्षेत्र के तहत आने वाले इस बाली कोटी गांव को सांसद जेपी नड्डा ने गोद लिया हुआ है। इस मौके पर उन्होंने जनसभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि देश बदल रहा है और इसका उदाहरण है ग्राम स्वराज.  पहले लोग मंत्रियों के पास काम के लिए जाते थे लेकिन अब सरकार उनके दर पर पहुंच रही है. उन्होंने बताया कि ग्राम स्तर से हर एक योजना को जोड़ने का प्रयास किया जा रहा है.

उन्होंने बीजेपी सरकार को आम आदमी की सरकार बताया.  इस मौके पर उन्होंने पात्र लोगों को उज्ज्वला योजना के तहत गैस कनेक्शन भी वितरित किए।