1968 में शामिल महाभियोग प्रावधानों को रद्द करने की मांग

खबरें अभी तक। सुप्रीम कोर्ट और हाई कोर्ट के जजों पर महाभियोग चलाने को लेकर पंजाब हरियाणा हाईकोर्ट में एक याचिका लगाई गई है। जिसमें जजिस इंक्वायरीज एक्ट, 1968 में शामिल महाभियोग प्रावधानों को रद्द करने की मांग की गई है। याचिका में कहा गया है कि देश की 228 सांसदों पर आपराधिक केस चल रहे है.

ऐसे में उनके हितों कानून के साथ टकराव हो रहा है। हाईकोर्ट या सुप्रीम कोर्ट के जज को हटाने की मांग वाला आचरण कनफ्ल्क्टि ऑफ इंट्रेस्ट के सिद्धांत को प्रभावित करता है। ऐसे में वह प्रावधान जो कम संख्या वाले सांसदों को महाभियोग प्रस्ताव लाने खबरें की शक्ति देता है