भारत और इजराइल की दोस्ती से जलन झेल रहे पाक ने कही ये बात

खबरें अभी तक। पिछले साल जुलाई में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इजरायल दौरे पर गए, ये वो मौका था जब किसी भारतीय राष्ट्राध्यक्ष ने पहली बार वहां की धरती पर कदम रखे. इसके महज 6 महीने के अंदर ही अब इजरायल के पीएम बेंजामिन नेतन्याहू 6 दिन के दौरे पर भारत पहुंचे हैं. लेकिन भारत और इजरायल की बढ़ती दोस्ती पड़ोसी पाकिस्तान को बिल्कुल रास नहीं आ रही है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बेंजामिन नेतन्याहू की गहरी होती दोस्ती को पाकिस्तान ने फिलीस्तीन और कश्मीर से जोड़ दिया है. पाकिस्तान के विदेश मंत्री ख्वाजा आसिफ ने दोनों देशों की नजदीकियों के पीछे इस्लाम और मुस्लिमों के प्रति उनकी दुश्मनी को वजह करार दिया है.

पाकिस्तानी न्यूज चैनल जियो टीवी को दिए एक इंटरव्यू में ख्वाजा आसिफ ने कहा, ‘इजरायल और भारत का साथ आना स्वाभाविक बात है. क्योंकि दोनों मुल्क इस्लाम और मुस्लिमों की दुश्मनी के नाते एक जैसे हैं. दोनों देशों का ताल्लुक बहुत पुराना है.’