बजट के साथ आखिर राष्ट्रपति से क्यों मिले जेटली

खबरें अभी तक।केंद्रीय वित्तमंत्री के संसद पहुंचने से पहले अरुण जेटली बजट के साथ राष्ट्रपति कोविंद से मिलने पहुंचे हैं. वित्तमंत्री ने राष्ट्रपति से मुलाकात की ओर राष्ट्रपति भवन में उनसे चर्चा की. दूसरी ओर बजट के दस्तावेज संसद भवन पहुंच गए हैं.

कैबिनेट बैठक की अध्यक्षता के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संसद भवन पहुंच चुके हैं, थोड़ी ही देर बाद बैठक में केंद्रीय बजट को मंजूरी दी जाएगी.

 

– आम बजट को औपचारिक स्वीकृति देने के लिए थोड़ी देर में कैबिनेट बैठक

 

– संसद भवन पहुंचे वित्त मंत्री अरुण जेटली

 

– संसद भवन पहुंचीं बजट की कॉपियां

 

– बजट पेश करने से पहले राष्ट्रपति कोविंद से मिले वित्त मंत्री जेटली

 

– ब्याज पर 2 लाख की छूट को बढ़ाकर 2.5 लाख कर सकती है सरकार

 

– बजट पर नौकरीपेशा लोगों की नजरें, टैक्स छूट की लिमिट बढ़ने की उम्मीद

 

– बजट से पहले सेंसेक्स में बढ़ोतरी, 150 अंक तेजी के साथ खुला बाजार

 

– सरकार ने लगातार रोजगार बढ़ाने के लिए काम किया है: जयंत सिन्हा

 

– बजट पेश करने से पहले राष्ट्रपति भवन पहुंचे वित्त मंत्री जेटली

 

– सड़क और रेल के विकास पर सरकार का जोर: वित्त राज्यमंत्री

 

– GST से खुश हैं लोग, अब शिकायत नहीं: वित्त राज्यमंत्री

 

– बजट से पहले वित्त राज्यमंत्री शिव प्रताप शुक्ला ने की पूजा

 

– वित्त राज्यमंत्री बोले- किसान भगवान, उनके लिए होगा बजट

 

– बजट पेश करने से पहले वित्त मंत्रालय पहुंचे अरुण जेटली

 

– बजट में अच्छे दिन और ग्रोथ के बीच संतुलन पर होगा जोर

 

– बजट में रोजगार, शिक्षा और कृषि पर हो सकता है जोर

 

– GST के बाद पहला बजट, व्यापारियों को राहत दे सकती है सरकार

 

– बजट में किसानों के लिए हो सकता है बड़ा ऐलान, लोन दायरा बढ़ने की उम्मीद

 

– जेटली को राजकोषीय लक्ष्यों को साधने के साथ कृषि क्षेत्र के संकट, रोजगार सृजन और आर्थिक वृद्धि को गति देने की चुनौतियों का हल ढूंढना होगा.

 

– सिंचाई, फसल, ग्रामीण आवास की योजनाओं का बजट बढ़ाया जा सकता है.

 

– अरुण जेटली का ये वित्त मंत्री के तौर पर 5वां बजट होगा.

 

– बजट में रेल किराये में बढ़ोतरी या नई ट्रेनों की घोषणा की उम्मीद नहीं है. चालू वित्त वर्ष के 96 फीसदी के मुकाबले अगले वित्त वर्ष में 95 फीसदी परिचालन अनुपात (ओआर) रहने की उम्मीद है.

 

– आम बजट से पहले परिवहन क्षेत्र के 87.5 प्रतिशत लघु एवं मझोले उपक्रमों ने क्षेत्र के लिए और अधिक परियोजनाओं की घोषणा की उम्मीद जताई है. डन एंड ब्रैडस्ट्रीट के एक सर्वे में यह जानकारी दी गई है.

 

– 2019 लोकसभा चुनाव से पहले मोदी सरकार का आखिरी पूर्ण बजट.

 

– आज वित्त मंत्री अरुण जेटली संसद में पेश करेंगे बजट.