वित्त मंत्री की बजट स्पीच शुरू

खबरें अभी तक।वित मंत्री ने अपने वर्तमान बजट के लिए भाषण शुरू कर दिया है. नरेन्द्र मोदी सरकार के मौजूदा कार्यकाल के आखिरी पूर्ण बजट को वित्त मंत्री अरुण जेटली संसद में पेश करने जा रहे हैं. जेटली के इस पांचवें बजट से पूरे देश की उम्मीदें बंधी है कि मोदी सरकार अपने वादों को पूरा करने की दिशा में अहम पहल कर सकती है.

 

इस बजट के जरिए जहां सरकार की कोशिश देश को वैश्विक अर्थव्यवस्था में आ रही तेजी के लिए तैयार करने की होगी वहीं कोशिश यह भी की जाएगी कि देश में रोजगार को बढ़ाने के लिए प्रावधान किए जाएं.

 

इसके साथ ही बीते एक साल के दौरान जिस तरह नोटबंदी और जीएसटी का दबाव अर्थव्यवस्था पर पड़ा और अब अर्थव्यवस्था इन बड़े आर्थिक सुधारों के झटके से बाहर निकलते के संकेत दे रही है तो जरूरत है कि एक बार फिर सभी अहम सेक्टर्स को तेज रफ्तार के हालात पैदा किए जाएं.

 

बीते दिनों जिस तरह से विश्व बैंक की ईज ऑफ डूईंग बिजनेस की रेटिंग में भारत की स्थिति में बड़ा सुधार देखने को मिला है इस बजट से केन्द्र सरकार वैश्विक निवेशकों को लुभाने के लिए बड़े फैसले करे.

 

वित्त मंत्री अब से कुछ ही देर में संसद के पटल पर अपना बजट रखेंगे और अपना बजट भाषण पढ़ना शुरू करेंगे.

 

इस साल वित्त मंत्री अरुण जेटली के बजट की एक खास बात यह भी है कि वह बजट के कुछ प्रमुख अंशों को हिंदी में भी पढ़ने जा रहे हैं.

 

आजतक डॉन इन से मैं राहुल मिश्र आपके लिए वित्त मंत्री अरुण जेटली के बजट स्पीच से सभी प्रमुख बातें पेश कर रहा हूं. लोकसभा स्पीकर सुमित्रा महाजन संसद में दिन की कार्यवाई शुरू कर चुकी हैं.