म्यांमार: आंग सान सू ची के घर पेट्रोल फेंक कर हुआ हमला

खबरें अभी तक। म्यांमार में लोकतंत्र लाने की कोशिश सबसे आगे रहीं आंग सान सू ची के घर पेट्रोल फेंका गया है. गुरुवार को यंगून में झील किनारे स्थित विला पर इस हमले की पुष्टि सरकारी प्रवक्ता जॉ ह्ते ने अपने आधिकारिक फेसबुक पेज पर की है. सू ची इसी विला में म्यांमार में सैन्य शासन के दौरान कैद रही थीं, वो भी पूरे 15 साल के लिए. वो साल 2010 में रिहा हुई थीं.

2015 में उनकी पार्टी ‘नैशनल लीग फॉर डेमोक्रैटिक पार्टी’ को भारी जीत मिली थी और पहली बार म्यांमार में लोकतांत्रिक सरकार बनी थी.इस सरकार में सू ची स्टेट काउंसलर के पद पर हैं। वह रोहिंग्या मुसलमानों के मुद्दे पर चुप्पी साधने के कारण लगातार कई अंतरराष्ट्रीय समुदाय के निशाने पर रही हैं.बौद्ध बाहुल्य वाले म्यांमार में सू की को सम्मान प्राप्त है. म्यांमार में बहुत से लोगों का मानना है कि रोहिंग्या अवैध रूप से रहने वाले बंगाली अप्रवासी हैं. सूत्रों के अनुसार सू ची गुरुवार को घटना के समय म्यांमार की राजधानी नेपीडा में संसद को संबोधित करने के लिए गई थीं.