8 जीबी के साथ लॉन्च होगा ताईवानी कंपनी का स्मार्टफोन

पहले चीनी स्मार्टफोन कंपनी शाओमी की तरफ से कहा गया था कि वह Mi 7 स्मार्टफोन एमडब्ल्यूसी 2018 में लॉन्च करेगी, लेकिन बाद में खबरें आईं कि कंपनी ने इसकी जगह मी मिक्स 2 एस उतारने का फैसला किया है। दिलचस्प बात यह है कि अब मी 7 को लेकर अफवाह उड़ रही है कि हैंडसेट 8 जीबी रैम और 4,480 एमएएच की बड़ी बैटरी के साथ अप्रैल में दस्तक दे सकता है। बता दें कि यह हैंडसेट मी 6 का अपग्रेड वर्ज़न होगा, जो 4 व 6 जीबी रैम वेरिएंट विकल्प और 3,350 एमएएच क्षमता वाली बैटरी के साथ आया था।

लीक हुए स्क्रीनशॉट के हवाले से कहा जा रहा है कि फोन स्नैपड्रैगन 845 प्रोसेसर, 16-16 मेगापिक्सल के डुअल कैमरा सेटअप और 5.6 इंच की फुल एचडी प्लस रेजॉल्यूशन वाली स्क्रीन से लैस होगा। इसमें 128 जीबी स्टोरेज दिए जाने की संभावना है। इस तस्वीर से इशारा मिला है कि हैंडसेट का यूज़र इंटरफेस वर्ज़न मीयूआई 8.1.30X है, जो कि पुराना नहीं है। यह इसी साल 30 जनवरी को जारी हुआ था। बता दें कि कंपनी अबतक अपनी 40 डिवाइस को अपडेट कर चुकी है, जिनमें कुछ 5 साल पुराने मी हैंडसेट को भी मीयूआई 9 पर लाया गया है। तय है कि नए हैंडसेट में कुछ भी ऐसा नहीं दिया जाएगा, जो यूज़र की नज़र में ‘पुराना’ हो।