पटियाला हाउस कोर्ट ने जारी किया अबू सलेम के खिलाफ प्रोडक्शन वारंट

खबरें अभी तक। पटियाला हाउस कोर्ट ने अबू सलेम के खिलाफ प्रोडक्शन वारंट जारी किया है. कोर्ट में यह मामला लंबे समय से चल रहा है. आरोप है कि 2002 में अबू सलेम ने एक व्यापारी से जबरन वसूली की थी. इस केस की अगली और अंतिम सुनवाई 16 फरवरी होगी.

बता दें कि दिल्‍ली के व्‍यापारी से पांच करोड़ रुपये की फिरौती के मामले में व्‍यापारी अशोक गुप्‍ता ने बयान दिया था कि अप्रैल 2002 में सलेम ने उन्‍हें फिरौती के लिए कॉल किया था. इस दौरान उसने पांच करोड़ रुपये नहीं देने पर परिवार को जान से मारने की धमकी भी दी थी. 5 अप्रैल 2004 को एक बार फिर गैंगस्‍टर अबू सलेम का फोन व्‍यापारी को किया गया और जल्‍द से जल्‍द फिरौती की रकम न देने पर परिवार को जान से मारने की धमकी दी गई थी. सलेम सहित पांच अन्य आरोपियों पर व्यापारी अशोक गुप्ता से पांच करोड़ रुपए फिरौती वसूलने के मामले में यह केस चल रहा है. इनमें से एक आरोपी सज्जनकुमार सोनी की मौत हो चुकी है.